बिहार में अग्निपथ योजना पर उग्र प्रदर्शन के बाद 20 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। ऐसे में इन जिले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जिले ऐसे भी थे जहां उन्हें पहली बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

इस बीच बक्सर से एक वीडियो सामने आया है। इसमें युवा, बच्चे सभी गंगा घाट पर बैठकर मोबाइल में इंटरनेट चलाते दिखे। ये घाट यूपी की बॉर्डर पर है, जिससे यहां इंटरनेट नेटवर्क मिल रहा था। तो लोग यहां चले आए। वीडियो सोमवार शाम का है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गंगा घाट पर लगी युवाओं की भीड़
वीडियो नाथ बाबा घाट का है। करीब सैकड़ों की संख्या में युवा घाट पर पहुंचे थे और इंटरनेट का आनंद उठा रहे थे। ऐसे में वहां मौजूद किसी युवा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि सैकड़ों की संख्या में युवा और बच्चे जिले के नजारा नाथ बाबा घाट पर बैठे है। वे सभी लोग अपना फोन चलाने में व्यस्त हैं।

बक्सर जिले में भी 20 जून तक इंटरनेट सेवा थी बंद
बता दें कि अग्निपथ स्कीम के लांच होने के बाद बढ़ते उपद्रव को देखते हुए सरकार ने बक्सर जिले में भी इंटरनेट बंद कर दिया था। लेकिन यहां के लोगों को इससे कोई असर नहीं पड़ा। बक्सर शहर में इंटरनेट सेवा बंद होते ही युवा गंगा घाट पर पहुंच गए।

इस दौरान युवा शहर के अलावा चौसा, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर और सदर प्रखंड के गांवों के युवा गंगा किनारे जाकर इंटरनेट चलाते देखे गए। बक्सर में गंगा पुल पर भी रोजाना से अधिक भीड़ लगने लगी थी। यहां शाम को तो मेला जैसा नजारा हो गया था।
बक्सर से 15 मिनट में पहुंच जाते हैं UP
गौरतलब हो कि बिहार का बक्सर जिला UP के बलिया और गाजीपुर से जुड़ा हुआ है। इस दोनों राज्यों को गंगा नदी मुख्य रूप से अलग करती है। बक्सर के लोग यहां पुल के रास्ते से टहलते हुए 10 से 15 मिनट में यूपी पहुंच जाते हैं।

ऐसे में बक्सर निवासी जैसे ही गंगा घाट पहुंचते है, वहां के लोगों को UP से भी कनेक्शन मिलने लगता है। यहीं वजह है कि जिला मुख्यालय सहित गंगा किनारे के तमाम गांवों के युवा अपने मोबाइल में मैनुअल सेटिंग के जरिए यूपी की ओर जारी इंटरनेट सेवा का लाभ लेते है।