मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को डीएम प्रणव कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। कांवरियों की सुविधा के लिए फकुली से लेकर बाबा नगरी तक ्प्रिरंकलर से छिड़काव कराने का निर्णय लिया गया। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि अब समय कम है, सभी कमेटियां अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय के अंदर पूरा करें। इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए।
आरसीडी, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को बाबा गरीब नाथ मंदिर तक जाने वाली सभी सड़कों के साथ-साथ शहर के अन्य सभी सड़कों को दुरुस्त करें। बताया गया कि फकुली से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ में मरम्मती का कार्य शुरू कर दिए गए हैं। दोनों एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की मरम्मती कार्य का मॉनटरिंग करने के लिए कहा गया।
एसडीओ पूर्वी ने बताया कि फकुली से लेकर मंदिर तक अतिक्रमित स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी अपर समाहर्ता को दी गई है। बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग सहित अन्य संबंधित विभागा को श्रावणी मेला को लेकर बनाए गए कार्य योजना के आलोक में कार्यो की गति तेज करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम द्वारा कचरे के समुचित प्रबंधन करने के साथ शहर की साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए।
साथ ही बाबा गरीबनाथ्ज्ञ मंदिर के 500 मीटर की परिधि में निजी रूप से किसी के भी द्वारा माइक व डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। भीड़ और यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक डीएसपी एवं एसडीओ पूर्वी को विशेष निर्देश दिए। पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
मेला के अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। द्वितीय व तृतीय सोमवार को भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस बल व बीएमपी की महिला बटालियन पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त होंगे। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, एडीएम आपदा डॉ.अजय कुमार, दोनों एसडीओ, अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार, मुख्य पुजारी विनय पाठक अन्य उपस्थित थे।
