VIP तलाकः कोर्ट में डेट पर नहीं पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति, जानें वजह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह तलाक मामले में एक अहम खबर है। फेमिली कोर्ट में आज मंगलवार को मामले में सुनवाई की की सुनवाई थी जिसमें दोनों को पेश होना था। लेकिन डेट पर कोर्ट में न तो पवन सिंह पहुंचे और ज्योति सिंह। दोनों ने अपने वकील के माध्यम से पेटीशन भेज कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

Bhojpuri Star Pawan Singh Filed Divorce In Court Wife Jyoti Made These Serious Allegations Ann | Pawan Singh Divorce: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी,

ज्योति सिंह नें अपने पेटीशन में बताया कि वे बीमार हैं और कोर्ट आने में समर्थ नहीं हैं। इसलिए वे अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी पेशी दर्ज करा रहीं हैं।

हालांकि ज्योति सिंह ऩे एकबार फिर मुआवजे का अपना दावा दुहराया है। कोर्ट को दिए गए पेटीशन में ज्योति सिंह ने पवन सिंह से साढ़े तीन लाख नगद के साथ अन्य सुविधाओं की मांग की है।

उधर, पवन सिंह के पेश नहीं होने को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है। उनके अधिवक्ता ने बताया कि पवन सिंह एक कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से नहीं पहुंच सके। हालांकि पवन सिंह ने इतना साफ कर दिया है कि अब इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा।

उन्होंने डिटरमाइंड होकर कहा है कि हर हाल में तलाक लेंगे और अलग रहेंगे। पवन सिंह का कहना है कि निगोसिएशन का समय खत्म हो गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading