बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले एक व्यक्ति के माता-पिता पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। दरअसल, लड़के के आत्महत्या करने की सूचना माता-पिता ने पुलिस काे नहीं दी, बल्कि 8 लोगों के साथ मिलकर चुपके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद सभी लोग फरार हो गए। अब पुलिस उनको ढूंढ रही है।

पुलिस के सामने ही चिता को लगाई आग
न्यू इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक, रविवार सुबह मगदी रोड स्थित अपने खेतों में आरोपी पिता ने अपने बेटे का शव जला दिया। घटना से पहले ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी, लेकिन जब पुलिस पहुंची, तब परिवार शव को चिता पर रखने वाला था। पुलिस को देखकर परिवार ने फुर्ती से शव को चिता पर रखा और आग लगा दी। इसके बाद सभी फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह 9:45 से 11:30 के बीच कल्लेरापाल्या चेक डैम के पास यह हादसा हुआ। एन जगदीश नाम के व्यक्ति ने वहां से कुछ दूर हुचप्पनागुड्डे इलाके में एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता नागाराजू और पद्मा ने उसके शव को पेड़ से उतारा और डैम के पास लेकर आए।

मता-पिता समेत सभी 10 लोगों की गिरफ्तारी होगी
पुलिस अधिकारी कृष्णप्पा और मुथुराज को करीब 11:30 बजे इस बारे में सूचना मिली कि एक शव का दाह-संस्कार किया जाने वाला है। जब उन्हें पता चला कि मृतक आत्महत्या से मरा है, तो दोनों मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। ऐसे केस में पुलिस रिपोर्ट लिखाना, इंक्वायरी और पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। लेकिन मृतक के परिवार की तरफ से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों थी। लेकिन माता-पिता और उनका साथ देने वाले रिश्तेदारों ने उसका अंतिम-संस्कार करके अपराध किया है। सभी 10 लोग फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने सभी के खिलाफ IPC की धारा 176 और 201 में केस दर्ज किया है।

