बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की लड़की के घरवाले व ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।

जिसके बाद दोनों की जबरन शादी भी करा दी। इस मामले का एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक युवक की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर रहे हैं। साथ ही युवक की जबरन शादी कराते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को मोबाइल के माध्यम से प्रेम हो गया। युवक ने प्रेमिका से मिलने उसके गांव के बगल के खेत में मिलने के लिए पहुंचा। इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई।

परिवार के लोग और कुछ ग्रामीणों ने युवक को लड़की के साथ पकड़ लिया व जमकर धुनाई करने लगे। अंत में दोनों प्रेमी प्रेमिका की गांव स्थित राम जानकी मंदिर में शादी करा दी गई।

इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो या घटना की जानकारी नहीं मिली है।

