भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिकल में सोमवार की रात आपसी विवाद के बाद छात्र सौरभ को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। उस घटना को लेकर छात्र के मकान मालिक के बेटे की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

घटना के बारे में पुलिस को बताया गया कि किराए को लेकर मकान मालिक के बेटे और छात्र के बीच विवाद हुआ था। उसी को लेकर मकान मालिक के बेटे ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और उसके बाद छात्र को गोली मार दी।


छात्र सौरभ नवगछिया के गोपालपुर का रहने वाला है। मायागंज स्थित अस्पताल में सोमवार की रात और छात्र को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी और बरारी थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर जाकर भी जांच की है।


