पटना : शराबी पति से परेशान पत्नी ने शादी के महज 2 महीने बाद ही तलाक के लिए अर्जी लगाई है। मामला न्यायालय में लंबित है। थाना में आवेदन मिलने के बाद पुलिस के दबाव में पति ने अपनी पत्नी का जेवर वापस कर दिया, जबकि कपड़े और अन्य सामानों के लिए पत्नी ने थाना से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोरेला निवासी स्वर्गीय राम नरेश सिंह के पुत्र अमन कुमार की शादी मसौढ़ी के रेमा निवासी स्वर्गीय शैलेंद्र कुमार की बेटी शिखा कुमारी से 22 अप्रैल 2022 को संपन्न हुई थी। शिखा कुमारी ने बताया कि शादी के दूसरे दिन ही उन्हें यह पता चला कि उनका पति एक शराबी है।

शिखा कुमारी ने बताया कि 31 मई को उनके पति ने शराब के नशे में जमकर पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। इसी तरह रातभर ससुराल के दरवाजे के बाहर वह पड़ी रही और सुबह में अपने परिजनों को इसकी सूचना दी।


सूचना पाकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और दोनों पति-पत्नी के बीच काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। इस बीच लड़के ने ससुराल वालों से पांच लाख रुपए नगद और एक गाड़ी की मांग कर बैठे। लड़की के परिजनों ने लड़के की बात को मरने से पूरी तरह इनकार कर दिया।

इस हादसे से नाराज पत्नी शिखा कुमारी ने अपने पति अमन कुमार से तलाक लेने का फैसला लिया और इसके लिए न्यायालय में अर्जी लगा दी। एक आवेदन थाना में भी दिया गया।

नौबतपुर थाना प्रभारी ने लड़के के परिजनों को बुलाकर जमकर फटकार लगाते हुए शादी में दिए गए उपहारों को वापस करने की बात कही। शिखा ने दो टूक शब्दों में कहा अब वह अपने शराबी पति के साथ नहीं रहना चाहती है।
