मुजफ्फरपुर मानसून में बारिश होने व नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से जिले से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। मंगलवार को नदी के जलस्तर में कमी मापी गई। शाम में चंदौली घाट में बागमती नदी का जलस्तर 57.70 मी हो गया।
जो खतरे के निशान से 1.36 सेमी नीचे है। चंदौली घाट में बागमती नदी का खतरा का निशान 59.06 मी है। जबकि सोमवार को चंदौली घाट में बागमती नदी का जलस्तर 57.45 मी हो गया था।
जबकि विगत 24 घंटे में 0.25 सेमी की बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हुआ है। कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि नदी का पानी नियंत्रण में है।


