दरभंगा जिला के तिसीटोला गांव का एक वृद्ध व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों ने देखा तो उसे डीएमसीएच लेकर आए।

जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गांव तिसीटोला, पंचायत पटोरी, थाना मोरो, जिला दरभंगा का लाल बिहारी की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हो गई। उसकी उम्र लगभग 62 वर्ष है। वह बसुवारा गाछी से तिसीटोला आ रहा था।

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक अपनी गाड़ी से उसे ठोकर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर तक वह सड़क किनारे ही बेहोशी की हालत में पड़ा रहा।

कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसे देखा कि एक व्यक्ति बेहोश है तो ग्रामीण उसे लेकर डीएमसीएच लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गोढ़वार गांव के मनोज चौधरी ने कहा कि मृतक बसुआर गाछी से तीसीटोला आ रहा था।

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया जब हम लोगों ने देखा तो उसे डीएमसीएच लेकर आए। जहां के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

