समस्तीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमिटी समस्तीपुर की विस्तारित बैठक बंगाली टोला पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नंदू महतो ने की। इस बैठक में आगामी तीन जुलाई को मगरदही मोहल्ला स्थित अवस्थी कोचिंग संस्थान में नगर कमिटी का सम्मेलन करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर कमिटी के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद पणजी ने अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र नौजवानों के आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर 26 जून को किसान सभा के कार्यक्रम में भाग लेने का प्रस्ताव लिया गया।
बैठक को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार देव, टाउन कमिटी के छात्र नेता अर्जुन कुमार व अभिषेक आनंद ने संबोधित किया।
इस मौके पर अविनाश कुमार, मनोहर राम, नारायण राय, भूषण यादव, अजय कुमार, डॉ. आरके दिवाकर, कमलेश शाह, जगदीश प्रसाद यादव, डॉ. सुनील कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, विवेक आनंद शर्मा आदि अन्य मौजूद थे।
