बिहार के पटना में एक प्रेमी युवक को प्रेमिका के भाई ने बहन से बेवफाई करने पर गोली मार दी। फुलवारीशरीफ थाने के गोविंदपुर के पास बीती देर की घटना है।

प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय युवक को गोली मारी गई है। गोली युवक के सिर में लगी है। जख्मी युवक सूरज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में आरोपित पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फुलवारीशरीफ थानेदार एकरार अहमद खान ने कहा कि सूरज नाम के युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

लेकिन, 15 दिन पूर्व सूरज ने किसी और लड़की से शादी कर ली। इससे प्रेमिका का पूरा परिवार नाराज था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद युवती के पिता और भाई ने सूरज को देख लेने की धमकी दी थी। गुरुवार की रात उसे गोली मार दी गई।

पकड़े गए आरोपित पिता का कहना है कि सूरज ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसकी जिंदगी तबाह कर दी थी। बेटी का दर्द उन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा था। इसलिए उसकी हत्या करने की साजिश रची। गोली लगने के बाद भी युवक जिंदा था। उसे पुलिस की मदद से एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

