मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के चंद्रलोक चौक गुमटी पर बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों में भि’ड़ंत के मामले में छह लड़कों को काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने हि’रासत में लिया है।
हालांकि, किसी पक्ष ने प्रा’थमिकी दर्ज नहीं कराई है। काजी मोहम्मदपुर पुलिस का कहना है कि किसी लड़की को लेकर यह वि’वाद नहीं था।
छोटे-छोटे लड़कों में आपस में वि’वाद हुआ था। इधर, अग्निपथ के वि’रोध पर हुई घ’टनाओं को लेकर जिले में रेल गुमटियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को किसान संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया है।
जबकि, शनिवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। आरपीएफ व जीआरपी ने सभी कर्मचारियों व जवानों की छुट्टी रद्द कर दी है।

