मधेपुरा में गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए भाई और पिता पर भी चाकू से वार कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि उसकी 4 बेटियां हैं, इसलिए ससुरालवाले हमेशा मारपीट करते हैं। लड़का नहीं होने का ताना देते। मेरी आंख तक फोड़ने की कोशिश की गई।

घटना 22 जून की है। मामला बिहारीगंज थाना अंतर्गत अथियोंधा वार्ड नंबर 4 का है। पीड़िता ने शनिवार को SP राजेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि इसमें उसकी या बेटियों की क्या गलती है। बच्चियों पर भी इसके पापा को दया नहीं आई।

पीड़िता खुशबू खातून ने बताया कि ससुराल वाले उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। शादी के 8 साल में खुशबू की 4 बेटियां हुईं। इससे ससुराल वाले खफा थे। वो फिलहाल गर्भवती है और ससुराल वालों को शक है कि फिर लड़की होगी।

पीड़िता ने बताया ससुराल पक्ष ने जमकर मारपीट की है। वहीं, मामले को लेकर पीड़िता जब थाने पहुंची तो स्थानीय थाने ने कार्रवाई नहीं की। ऐसे में अब वह SP से न्याय की गुहार लगा रही है।

ससुरालवाले बोले 5 लाख लाओ, नहीं तो सबको मार देंगे-पीड़िता
खुशबू ने कहा सिर्फ बेटी होने के कारण शादी के 8 साल बाद भी पति और ससुराल वालों द्वारा 5 लाख रुपए दहेज की भी मांग की जा रही। नहीं देने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी भी दी जाती है। इसे लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। उसने पति मो. जाहिद साह, ससुर मो० सराफत साह, सास साजदा खातून पर पिटाई का आरोप लगाया है।

पिता-भाई पर धारदार हथियार से हमला
पीड़िता ने बताया कि मैं अभी भी गर्भवती हूं। बावजूद इसके उन लोगों ने मारपीट की और चाकू से आंख निकालने का प्रयास किया गया। यह बात जब मेरे मायके वाले को पता चला तो मेरे भाई और पिता मेरे पहुंचे। ससुरालवालों ने उनके साथ भी मारपीट की।

धारदार हथियार के हमले से मेरे भाई का होंठ कट गया। इधर, इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर थाने को केस दर्ज कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है।