मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाने की पुलिस ने स्मै’क बेचने वाले सात धं’धेबाजों को गि’रफ्तार किया है। सभी को सुस्ता से 57 पु’ड़िया स्मैक के साथ दबोचा था। इसमे एक अंतरजिला गि’रोह का शा’तिर धंधेबाज़ भी शामिल है।
इसे लेकर सभी के खि’लाफ सदर थाने में FIR दर्ज की गई है। पू’छताछ कर जे’ल भेजने की कवायद की जा रही है। जब्त स्मै’क की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गयी है।
इधर, धं’धेबाजों से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। पुलिस को बताया है कि वे लोग अहियापुर से स्मै’क की खेप लाकर खुद सेवन करते है और सदर, मिठनपुरा एवं मनियारी थाना क्षेत्र में इसे खपाते भी है।
एक पुड़िया करीब 800-900 रुपए में बेचते हैं। थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि गि’रफ्तार धं’धेबाजों में माधोपुर का सुमित कुमार, मंजीत कुमार, विकास कुमार, रतवारा का निहाल राज रंजन, खबड़ा का आदित्य राज और लखीसराय जिले के बड़हरिया का अभिराज व मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता का सोनू कुमार उर्फ निक्की शामिल है।

