सीतामढ़ी सदर अस्पताल में मौजूद शव ले जाने वाले एंबुलेंस की स्थिति बेहद खराब है। यह खुद भी एक शव की तरह हो गया है। बताया जा रहा है कि बैटरी और सेल्फ खराब होने के कारण उसे स्टार्ट करने के लिए बराबर धक्का लगाना पड़ रहा है।

जरूरत पड़ने पर मृतकों के परिजनों से धक्के लगवाकर इसे स्टार्ट करना पड़ता है। यह एंबुलेंस सड़कों पर चलने लायक ही नहीं है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग उसे सड़कों पर दौड़ा रही है। इससे कभी भी किसी तरह की दुर्घटना हो सकती है।

बता दें कि इस एंबुलेंस को धक्के लगाकर स्टार्ट करने की यह तस्वीर रविवार की है। इस बारे में कई बार विभाग से शिकायत भी की गई है। बावजूद इसे ठीक करना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।


