हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले से ऐसी खबर सामने आई है, जिसका पता चलने पर पुलिस भी अचंभित रह गई। पुलिस की टीम खुफिया सूचना मिलने पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटलों में छापा मारने गई थी, ताकि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ होने वाले उपद्रव को रोका जा सके।

होटलों में जब पुलिसकर्मियों ने छापा मारना शुरू किया तो उनके होश उड़ गए। यहां के होटलों में बड़े पैमाने पर गंदा धंधा चल रहा था। पुलिस ने होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा किया। पुलिस की टीम ने 2 दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुषों को हिरासत में भी लिया है।

जानकारी के अनुसार, अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में एक बार फिर से बिहार में उपद्रव फैलाने की साजिश रचे जाने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट को देखते हुए हाजीपुर में भी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी। इसके तहत हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक दर्जन से अधिक होटलों में एक साथ छापेमारी की गई। इन होटलों से 2 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस बाबत सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्टेशन के पास कई होटलों में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान एक होटल से आधा दर्जन युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

हैरत की बात तो यह है कि पुलिस अग्निपथ योजना की आड़ में उपद्रव फैलाने की साजिश को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हो गय। इसे देख कर पुलिस प्रशासन भी दंग रह गई।

एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि यह रूटीन अभियान है, इसके तहत आगे भी न सिर्फ होटलों में बल्कि लॉज और कोचिंग संस्थानों में भी रेड की जाएगी, ताकि घटना होने से पहले ही उसे रोका जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई से हाजीपुर शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि पैसे के लिए होटलों में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। बहरहाल पुलिस की इस रेड से असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अनैतिक काम करने वालों में भी हड़कम्प मच गया है।