छपरा में सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में भोजपुरी सॉन्ग ‘चिपके छिपकिली जैसे चिपके दीवार से…’ चलाया गया। भोजपुरी सॉन्ग क्लास में मौजूद टीचर के सामने बजाया गया।

टीचर भी पैर पर पैर चढ़ाकर गाने का मजा लेते रहे। इसी बीच किसी बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सारण जिला के दरियापुर प्रखंड का है।

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा सभी विद्यालय में बेहतर सुविधा के लिए स्मार्ट क्लास बनाया गया है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली को सुचारु रूप से लागू करने लिए लिए टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं।

वायरल वीडियो दरियापुर प्रखंड के बारवे परसौना पंचायत स्थित राम आशीष बिगणेश्वर हाईस्कूल का है। यह वीडियो शनिवार का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लासरूम में लगे टीवी पर भोजपुरी गाना बज रहा है। क्लास में कुर्सी पर बैठे गुरुजी छात्रों के संग भोजपुरी गाने का आनंद ले रहे हैं।

इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दरियापुर ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसके बारे में जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच के बाद पूरे घटनाक्रम में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

