चाची ने बे’च दिया 3 साल का भतीजा, बेटे की चाह रखने वाली महिला ने ₹1.30 लाख में खरीदा

जहानाबाद ; झारखंड के हजारीबाग से लापता 3 साल के एक बालक को पुलिस ने बिहार से बरामद किया ह।  बिहार की एक महिला ने यह बच्चा 1 लाख 30 हजार रुपए में खरीदा था। आरोप है कि चाची ने बच्चे को बेच दिया था।

Woman Sold Three-month-old Son For 50 Thousand, Told The Police False Story  Of Kidnapping In Gorakhpur | महिला ने 50 हजार में बेचा तीन महीने का बेटा,  पुलिस को बताई अपहरण की

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड से 19 जून से गुम हुए बच्चे को जहनाबाद के मखदुमपुर इलाके में एक महिला के पास से रेस्क्यू कर लिया गया है। बच्चा बेचने वाली चाची और खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं, बच्चे को मुफ्फसिल पुलिस की निगरानी में घर भेज दिया गया है।

जिस महिला ने बच्चे को खरीदा था, वह बेटे की चाह में कुछ भी करने को तैयार थी। इसलिए उन्‍होंने चोरी किया हुआ बच्चा खरीदने से भी गुरेज नहीं किया। पुलिस के मुताबिक, जिस महिला ने बच्चा खरीदा था, उनकी तीन बेटियां हैं।

वह बहुत दिनों से बेटे की इच्छा रख रही थीं। इसी बीच उनका संपर्क झारखंड के हजारीबाग में बच्चे की चाची से हुआ। बताया जाता है कि महिला का उसके एक परिचित के जरिए बच्चे की चाची से संपर्क हुआ था। वहां उसने एक महिला से बातचीत कर बच्चे की चाची से एक लाख 30 हजार रुपए में बच्चे को खरीदने का सौदा कर लिया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर सबसे पहले बच्चे की चाची को गिरफ्तार किया, क्योंकि परिजनों ने बताया था कि आखिरी बार बच्चे को चाची के घर ही देखा गया था। पूछताछ में बच्चे की चाची ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस बालक के पिता के साथ मखदुमपुर पहुंची और बालक को बरामद किया गया। वहीं बालक की चाची को मेरू गांव से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 1 लाख 10 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading