काम की त’लाश में मिली मौ’त…:ग्वालियर के 20 साल के युवक की बिहार के रोहतास में ह’त्या, नदी में फें’की ला’श

ग्वालियर से काम की तलाश में चार दोस्तों के साथ निकला एक 20 वर्षीय युवक की बिहार के रोहताश शहर में हत्या कर दी गई है। युवक की लाश नदी में पुलिस को मिली है। खबर यह भी है कि उसके कुछ अंग निकाल लिए गए हैं। युवक 11 जून को अपने घर से काम की तलाश में निकला था।

ग्वालियर के 20 साल के युवक की बिहार के रोहताश में हत्या, नदी में फेंकी लाश  | 20 year old youth of Gwalior murdered in Rohtash, Bihar, dead body thrown  in river - Dainik Bhaskar

16 जून को युवक का शव बिहार पुलिस को मिली। उसके जेब से मिले आधार कार्ड पर नाम गलत था, लेकिन जेब से एक पर्ची पर दोस्त का नंबर भी लिखा था। बिहार पुलिस ने पर्ची पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो भी पहचान नहीं हुई थी। जिस पर बिहार पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब बिहार पुलिस ने पहचान होने पर ग्वालियर पुलिस को मामले की सूचना दी है।


इस तरह हुआ खुलासा
शहर के सिटी सेंटर पटेल नगर में किराए पर रहकर सिक्युरिटी कंपनी में कर्मचारी हरदयाल अहिरवार का बेटा 20 वर्षीय अक्षय उर्फ साहिल 11 जून को घर से अपने दोस्त आकाश, निहाल व अन्य के साथ काम की तलाश में रवाना हुआ था। एक दो दिन तक बात हुई और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। 16 जून को बिहार को रोहतास  में पुलिस को नहर में एक युवक का शव मिला।

इस शव के पेंट की जेब में एक पर्ची पर मोबाइल नंबर व साहिल नाम का उसका आधार कार्ड मिला। बिहार पुलिस ने पर्ची पर मिले फोन नंबर पर बात कर साहिल के संबंध म‌ें पूछताछ की। यह नंबर युवक के दोस्त का था। उस समय वह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गया था। इसलिए वह साहिल नाम से अक्षय को नहीं पहचान पाया। उसे उसका नाम अक्षय ही पता था। इस पर साहिल के संबंध में वह कोई सूचना नहीं दे सका। लापता का दोस्त जब मनाली से ग्वालियर वापस आया तब अक्षय के भाई ने उससे अक्षय के बिहार काम पर जाने और फिर फोन बंद हो जाने की बात बताई।

इस पर उसे बिहार से साहिल के संबंध में आए फोन की याद आई और फिर अक्षय के भाई व दोस्त ने रोहताश से फोन करने वाले पुलिस अधिकारी से बात कर मृतक का फोटो मंगाया। इस फोटो से उसकी शिनाख्त अक्षय के रूप में हुई। इसके बाद परिजन ने बताया कि अक्षय अपने दोस्त सुरेंद्र, आकाश, निहाल पांडे के साथ जाने की कहकर गया था।

इस पर थाना प्रभारी ने पड़ताल की तब आकाश उसके साथी राममिलन के बारे में पता लगा वह झांसी में थाने में बंद हैं। इनके खिलाफ झांसी के थाने में मारपीट का मामला दर्ज था। आकाश ने बताया कि अक्षय को सुरेंद्र ने बनारस के एक व्यक्ति के साथ काम के लिए कार से भेज दिया था। रोहतास में अक्षय की हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।
पिता का आरोप, दोस्तों ने बेच दिया, उसके अंग निकाल लिए


– मृतक के पिता हरदयाल ने आरोप लगाया है कि जिन दोस्तों के साथ वह गया था उन्होंने ही उसे बेच दिया है। बिहार पुलिस से उनकी बात हुई है। बेटे की हत्या हुई है और उसके शरीर से कोई अंग भी गायब है। अब परिवार के सदस्य बिहार के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading