ड’बल म’र्डर की घ’टना से द’हला पूर्णिया, पंचायत समिति सदस्य समेत दो की बे’रहमी से ह’त्या

बिहार के पूर्णिया जिले में डबल मर्डर की घटना हुई है। मामला जिले के बायसी थाना के ताराबाड़ी गांव का है जहां मंगलवार की शाम पंचायत समिति सदस्य शहबाज आलम और उनके सहयोगी मोनाजिर पर उग्र भीड़ ने धारदार हथियार तलवार और चाकू से कई प्रहार किया।  सदर अस्पताल लाने के दौरान समिति सदस्य शहबाज आलम की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि देर रात उनके सहयोगी मुनाजिर की भी मौत हो गई।

double murder की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

गांव में जनप्रतिनिधि समेत दो लोगों की बेरहमी से हत्या से पूरा बायसी और पूर्णिया दहल गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पंचायत समिति सदस्य शाहबाज आलम की पत्नी शाहाना ने कहा कि उनका पति मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य के भ्रष्टाचार का विरोध करता था जिस कारण पहले भी उन्हें धमकी दी जाती थी।

मंगलवार की शाम करीब 7 बजे गांव के ही हाट पर ताराबाड़ी गांव में 15-20 लोगों ने मिलकर तलवार चाकू से दर्जनों बार कर उनके पति की हत्या कर दी। आनन-फानन में वो लोग जख्मी को अस्पताल ले गए जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इस मामले में बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि आपसी दुश्मनी में धारदार हथियार से समिति सदस्य शहबाज आलम और उसके सहयोगी मोनाजिर की हत्या की गई है। अभी तक  परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। 15- 20 लोगों द्वारा मजमा बनाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

रात में भी पुलिस गांव गई थी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नदी कटाव के कारण  ताराबाड़ी पूरी तरह टापू बना हुआ है। ताराबाड़ी जाने का एकमात्र रास्ता नदी मार्ग ही है, जिस कारण गिरफ्तारी में परेशानी हो रही है लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading