पटना। बिहार में एक साथ दो हवाओं का सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का प्रभाव राजस्थान से बंगाल खाड़ी तक बना हुआ है।
जिसकी वजह से उत्तर बिहार के करीब 20 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। पटना में कई दिनों बाद तेज बारिश हुई। लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत तो जरूर महसूस की। पर कई क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों को काफी समस्या भी हुई।
इधर, मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिनों के बाद बिहार में दो हवाएं एक साथ सक्रिय हुई हैं। इसमें उत्तर बिहार में पूर्व और दक्षिण-पूर्व और दक्षिण बिहार में पछुआ हवाओं का प्रभाव है।
इसकी वजह से बिहार के सभी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही आगे भी तेज हवा, वज्रपात का असर दिखाई देगा।

