मुजफ्फरपुर, दूसरे राज्यों से मुजफ्फरपुर में शराब की खेप भेजने वाले माफियाओं की गिरफ्तारी होगी। इसके लिए उत्पाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अलग-अलग राज्यों के 50 शराब माफियाओं की सूची उत्पाद विभाग ने तैयार की है। इसमें टॉप टेन माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला उत्पाद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन 10 माफियाओं पर एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं। अभियोग के संबंधित आईओ ने विशेष उत्पाद कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी दी है। अर्जी मंजूर होते ही शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए टीम दूसरे राज्यों में जाएगी। दूसरे राज्यों की स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करेगी। इसके अलावा अन्य माफियाओं के खिलाफ भी आईओ जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे।

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि दूसरे राज्यों से शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजने वाले 50 माफियाओं को चिह्नित किया गया है। विभागीय टीम ने एएलटीएफ के साथ मिलकर इनकी सूची बनाई गई है। इसमें टॉप टेन की गिरफ्तारी की प्रक्रिया की जा रही है। संबंधित आईओ ने कोर्ट में अर्जी दायर की है। मंजूरी मिलते ही टीम गिरफ्तारी के लिए निकल जाएगी।
बिहार में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी हुई है। इसके बाद से दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में शराब की खेप भेजी जा रही है। पिछले कुछ माह में उत्पाद विभाग ने दूसरे राज्यों से आई शराब की खेप पकड़ी है। दूसरे प्रदेश के चालक और खलासी के साथ स्थानीय धंधेबाजों की भी गिरफ्तारी हुई है, लेकिन शराब की खेप भेजने वाले माफिया को गिरफ्तार करने के लिए उत्पाद विभाग ने इसबार कार्रवाई शुरू की है।

