पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को आखिरी दिन है। विधानसभा सत्र के दौरान सशस्त्र बलों में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सदस्यों ने स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध किया।

सदन के अंदर हालात ऐसे पैदा हो गए कि मार्शल को सदस्यों के हाथों से पोस्टर-बैनर तक छीनने पड़े। राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सत्ता पक्ष के खिलाफ लामबंद होकर विरोध करने लगे।

ऐसे में सदन की कार्यवाही को सुचारू तरीके से चलाना मुश्किल हो गया। आसन की ओर से विपक्षी दलों के सदस्यों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जाती रही, लेकिन विरोधी दल के सदस्य लगातार प्रदर्शन करते रहे।

विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्षी दलों ने अग्निपथ स्कीम का पुरजोर विरोध किया। आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र और ललित यादव ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी बातों को नहीं सुन रही है, ऐसे में यह विरोध-प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे। भाकपा-माले ने भी विधानसभा में विरोध किया। पार्टी के विधायक महबूब आलम ने बताया कि सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। हमलोग इस योजना का विरोध अब सड़क तक ले जाएंगे।

