मुजफ्फरपुर : प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक सा’इबर फ्रॉ’ड मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में रिटायर महिला प्रोफेसर मीना कुमारी से पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की गई है।
वहीं बीएसएनएल से रिटायर कांटी के शाहपुर निवासी रामदेव राम को भी पू’छताछ के लिए बुलाया गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में उनसे पू’छताछ होगी। इसके बाद साइंस के प्रोफेसर और अघोरिया बाजार निवासी डॉक्टर के अलावा अन्य पी’ड़ितों को भी बुलाने की तैयारी ईडी कर चुकी है।
सूत्रों की मानें तो ईडी ने मीना कुमारी से बैंक खाते में जमा राशि के संबंध में पूछताछ की है। आय का साधन क्या है, फ्रॉ’ड होने के लंबे समय के बाद थाने में एफ’आईआर क्यों दर्ज की गई, आदि बिंदुओं पर पूछताछ की। मीना कुमारी ने बताया कि वे बीमार थीं और शहर से बाहर थी।
इस वजह से उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल सकी थी। इस कारण उन्हें एफ’आईआर दर्ज कराने में विलंब हुआ। वहीं पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, पीएनबी सा’इबर फ्रॉ’ड मामले में पुलिस ने पीएनबी साइंस कॉलेज के कैशियर सहित छह को द’बोचा था।
इसकी जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। आ’रोपितों ने बंगाल और बंगलुरु के शा’तिरों के साथ मिलकर फ्रॉ’ड को अं’जाम दिया था।
