भागलपुर : रंगरा के तीनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार काे मीड डे मिल खाने से बीमार हुए 30 बच्चे शुक्रवार काे स्वस्थ हाे गए। उन्हें रंगरा सामुदायिक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम खाद्य पदार्थाें की जांच की हिम्मत तक नहीं जुटा सकी।

सिविल सर्जन डाॅ. उमेश शर्मा खुद अपनी टीम के साथ माैके पर जा रहे थे पर उन्हें किसी ने कह दिया कि वहां हंगामा हाे रहा है। वहां जाना उचित नहीं हाेगा, इसके बाद वह अपनी टीम के साथ रास्ते से वापस लाैट गए। जबकि फूड सेफ्टी विभाग की टीम अगर वहां जाकर माैके से सैंपल कलेक्ट करती ताे जांच में यह साफ हाे जाता कि उन खाद्य पदार्थाें में क्या था, जिससे बच्चे बीमार हाे गए।


सिविल सर्जन ने बताया कि सभी बच्चाें की सेहत में सुधार हाेने के बाद परिजनाें के साथ घर भेज दिया गया है। वहां की टीम काे फाॅलाेअप करने के लिए कहा है।

ग्रामीणाें ने स्कूल के शिक्षकाें के तबादले की मांग की
इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को भी स्थानीय प्रशासन से विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की। बच्चे किसी अनहोनी की घटना के भय से विद्यालय जाने से कतराने लगे हैं। मुखिया गणेशी मंडल एवं पूर्व मुखिया भोला मंडल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिड डे मील में कड़ी निगरानी बरतने की मांग की है।

स्कूल के मिड डे मील के अनाज काे किया सील
दूसरी ओर बीडीओ के निर्देश पर विद्यालय के स्टोर में रखे मिड डे मील का खाद्यान्न सील कर दिया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि विद्यालय के मिड डे मील योजना पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हाे। अगर विद्यालय की व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होता है तो शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

