मुजफ्फरपुर : जांच में जुटी टीम,रेलवे में तैनात महिला का अ’श्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मिठनपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का अश्लील तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वह रेलवे में तैनात है। मामले में मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत की गई है। हालांकि, थानेदार इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि फेक आईडी बनाकर के सहारे फेसबुक पर महिला का अश्लील तस्वीर डाल दिया गया था।

woman suicide due to lack of justice in laws made obscene video viral in  muzaffarnagar meerut pcup | मुज़फ्फरनगर: सुसराल वालों ने बहू की कर दी थी अश्लील  वीडियो वायरल, आहत हो

आरोपित महिला को परेशान करने के साथ ब्लैकमेल कर धमकी भी दे रहा है। इसके कारण महिला ऑफिस भी नहीं जा रही है। जांच में पुलिस ने एक नंबर को राडार पर लिया है। काॅल डिटेल्स निकालकर आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

मनचलों की हरकत से तीन छात्रा परेशान, शिकायत
मुजफ्फरपुर|कोचिंग आने-जाने के दौरान मनचलों की हरकत से तीन छात्राएं परेशान हैं। मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का बताया गया है। इसे लेकर छात्राओं ने पुलिस में शिकायत की है। इस पर थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिंहा द्वारा गश्ती पदाधिकारी को मनचलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि मुशहरी से तीन छात्राएं हर दिन साथ कोचिंग आती हैं। ऑटो के आगे-पीछे स्कूटी सवार मनचले करते है। रात में एक छात्रा के मोबाइल पर काॅल परेशान कर दिया जाता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading