बेगूसराय में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का शव घर के बरामदे पर फंदा से लटका हुआ मिला। इसकी जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को लटके हुए अवस्था में बरामद किया है। पुलिस पुरी घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस प्राइवेट शिक्षक की हत्या या आत्महत्या की जांच में कई एंगल से जुटी है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत की है।

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निवासी 27 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई है। वह सिलीगुड़ी का रहने वाला था और वह बछवारा प्रखंड के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक का काम करता था।

मृतक रानी गांव के जंयत कुमार के मकान में किराएदार था। आज सुबह शिक्षक अमित कुमार जब अपने स्कूल नहीं पहुंचा तो लोग उसे खोजते खोजते उसके घर पहुंचे तो उसका घर अंदर से बंद किया हुआ था। लोग सीढ़ी के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए तो बरामदे में अमित कुमार का शव छत से फंदा के सहारे लटका हुआ पाया ।

अमित कुमार को फंदे से लटकता हुआ देख खोजने गए लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना बछवाड़ा पुलिस व स्थानीय लोगों को दिया। घटना की सूचना पर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।


किस घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया सरपंच सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है । लोगों के बीच चर्चा है कि आखिरकार किस कारणों से शिक्षक ने आत्महत्या कर ली है। फ़िलहाल बछवाड़ा पुलिस के अनुसार आत्महत्या है या हत्या की गई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
