बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में शनिवार को 365 प्रशिक्षु सिपाहियों का पासिंग आउट परेड समारोह आयोजित किया गया। इन सभी ने 217 दिनों का प्रशिक्षण पूरा किया। इसमें कटिहार के 152, किशनगंज के 128, पूर्णिया के 75 सिपाही शामिल हैं। लगभग दो घंटे तक परेड का आयोजन किया गया।

पारण परेड के बाद सिपाही काफी खुश दिखे। इस खुशी में उनके परिजन भी शरीक होने पहुंचे थे। हवा में टोपी उछालकर सिपाहियों ने जश्न मनाया। इस दौरान उनके परिजनों की आंखें भर आई। एक सिपाही ने अपनी मां को अपनी टोपी पहनाई। इसके बाद मां ने बेटे का माथा चूमकर उसकी कामयाबी पर खुश जताई।

इससे पहले मुख्य अतिथि डीएम प्रणव कुमार ने सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शांति रहेगी, तभी विकास होगा। समाज में शांति कायम रखने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी पुलिस के कंधे पर है। इसलिए कर्तव्य को ध्यान में रखकर ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने सभी सिपाहियों से कहा कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करें। देश सेवा सर्वोच्च है। अपने कर्तव्य का निर्वहन शत-प्रतिशत करें। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी अब उनके हाथ में है।

वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि सभी सिपाहियों को प्रशिक्षण देकर सामाजिक ढांचे में ढाला गया है। इन्हें विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें ताइक्वांडो का भी प्रशिक्षण दिया गया है। सभी ने बहुत कुछ सीखा है जो आगे काम आएगा।

इनमें सीखने का गजब जज्बा दिखा और यह काफी काबिले तारीफ है। पुलिस विभाग उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। मौके पर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक रंजन, डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय आदि मौजूद थे।

अगस्त 2021 से दिया जा रहा था प्रशिक्षण
नौ अगस्त 2021 से इन सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। विशेष रूप से सभी को अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण दिया गया है। समाज में शांति रखने, जीवन में अनुशासित रहने, मानसिक सजगता आदि की भी जानकारी दी गई है। प्रशिक्षकों ने जवानों को उनके विभागीय कर्तव्य के साथ सामाजिक दायित्वों से भी अभिप्रेरित किया।

इन्हें किया गया पुरस्कृत
प्रशिक्षण व बेहतरीन परेड के लिए परेड कमांडर राम कुमार (कटिहार), अजय कुमार (पूर्णिया), आनंद कुमार सिंह (पूर्णिया), बैंड परेड के लिए हवलदार शिव शंकर राम को पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा प्लाटून एक से 16 के प्रशिक्षुओं को भी पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसमें चंदन कुमार मिश्र , सतीश कुमार, रविश कुमार, विशाल कुमार, सौरव कुमार, मो. रब्बानी अंसारी (सभी कटिहार), सुबोध कुमार, समीर राज (पूर्णिया) और अकमल, सुबोध कुमार मंडल (किशनगंज) को भी पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।