मुजफ्फरपुर: रविवार को जिले के राम भजन बाज़ार, गोला रोड स्थित वीणा कला आश्रम सभागार में श्री राम भजन कांवरियों सेवा शिविर के आयोजन हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता को सम्बोधित करते हुए शिविर के संयोजक पूर्व विधायक श्री केदारनाथ प्रसाद जी ने कहा कि बाबा गरीबनाथ जी मंदिर बज्जिकांचल में धर्म एवं आस्था का पावन धाम है।

श्रावण माह में बाबा गरीबनाथ जी के प्रति आस्थावान शिव भक्त श्रद्धा भाव से बाबा का जलाभिषेक पूजन करते आ रहे हैं। इन आस्थावान शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में विगत 60 वर्षों से कांवड़िया सेवा शिविर का संचालन होता आ रहा है। इसी तरह बाबा गरीबनाथ जी की कृपा-प्रेरणा से महाशिवरात्री पर भी विगत 52 वर्षों से शिव-विवाहोपलक्ष पर विराट महाशिवरात्री झाँकी शोभा यात्रा निकलती रही है।

इन सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और आध्यात्मिक आयोजनों के लिए यह स्थल सर्व विदित है। इस वर्ष कावरियों शिव भक्तों की सेवा में पूर्ववत “श्री राम भजन कांवड़िया सेवा शिविर” के सभी सहयोगी एक बार फिर से सदस्य संकल्पित हैं। शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा हेतु प्रत्येक सोमवारी त्योहार के पूर्व शनिवार-रविवार-सोमवार तक शिविर का संचालन- सेवा, उपचार, भोजन, विश्राम, फलाहार, स्नान शौचादिक सभी व्यवस्था पूरी की जाती है।

इस वर्ष भी सावन के इस पावन मास में शिव-भक्तों के सेवार्थ शिविर संचालन किया जायेगा। इस सन्दर्भ में नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि इस शिविर क्षेत्र को अपनी निगरानी संरक्षण में रखते हुए शिविर क्षेत्र में सम्बंधित विभागों द्वारा LED स्ट्रीट लाइट , पेय जल सुविधा हेतु प्रत्येक शनिवार को टैंकर पीने वाला पानी शिविर अवधि में क्षेत्र की साफ – सफाई , ब्लीचिंग का छिड़काव आदि प्रबंध करवाने की कृपा करेंगे।
ऐसे महान सार्वजनिक स्थलों पर कांवड़िया शिव भक्तों के सेवार्थ सभी सुविधा प्रदान कराने एवं स्वयं प्रशासन की उपस्थिति से भी शिव भक्तों की सेवा में समर्पित सेवकों का उत्साह वर्धन होगा।

वार्ता में शिविर के सदस्य श्री अमर नाथ प्रसाद, श्री नविन कुमार (कोषाध्यक्ष) श्री डी के पप्पू, श्री बी के सिंह, श्री ललन साह, प्रो० अच्छेलाल पूर्वे, प्रो० विभा कुमारी, श्री विजय बींजराजका, प्रो० गोपी किशन, श्री शंकर कुमार, श्री धर्मवीर साह के साथ अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
