गोपालगंज : शराबबंदी वाले बिहार में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब नष्ट किया गया है। शराब की बोतलों को पुलिस की मौजूदगी में नष्ट किया गया। इसके लिए JCB का इस्तेमाल किया गया। शराब माफियाओं, अवैध तरीके से शराब बेचनेवालों और शराब तस्करों से जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया।

इस दौरान 4 हजार लीटर से ज्यादा शराब को नष्ट किया गया। बिहार में शराबंबंदी कानून लागू है। शराब की खरीद-बिक्री और उसके सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। शराब पीने के मामले भी सामने आते रहते हैं।

गोपालगंज में शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जेसीबी के जरिये सैकड़ों की तादाद में शराब की बोतलें नष्ट कर दी गईं। जून में सदर अनुमंडल के 7 थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में लाखों की देसी और विदेशी शराब जब्त की गई थी।

कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया गया। बोतलों पर जेसीबी चलवा दी गई। मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 4 हजार 247 लीटर देसी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलवा दिया गया।


करवाई के बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन खोदकर शराब की खाली बोतलों को दफन कर दिया गया।
