लालू यादव दो दिन से पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को वो घर में ही सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद उन्हें सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर अस्पताल के अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं। रोहिणी ने लालू यादव से फोन पर वीडियो कॉल से बात की। इस कॉल में वे पिता को देखकर रोने लगीं। इसी कॉल का स्क्रीन शॉट उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। लिखा- मेरे पापा मेरे हीरो हैं। हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति।

जानकारी है कि जरूरत पड़ने पर लालू प्रसाद को कभी-कभी ऑक्सीजन भी दी जा रही है। रविवार को देर शाम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में अपने कमरे की सीढ़ी चढ़ते समय वे गिर गए थे और उनके दाएं कंधे की हड्डी में फैक्चर हो गया था। उन्हें कमर में भी काफी चोट आई थी।

फ्रैक्चर के इलाज के बाद वे राबड़ी आवास तो आ गए, लेकिन रविवार की रात में उन्हें काफी बेचैनी रही। जब परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई तो उन्हें सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।

भर्ती होते ही अस्पताल में लगा शुभचिंतकों का जमावड़ा
लालू यादव किडनी, हार्ट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनकी कमजोरी भी बढ़ गई है। उनकी उम्र 75 साल है और कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त रहने के कारण ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण रखना पड़ता है। किडनी के मरीज की सेहत स्थिर रखने के लिए यह जरूरी होता है।

पारस हॉस्पिटल में भी डॉक्टरों को उनकी पुरानी बीमारियों से जुड़ी दवा के साथ ही फ्रैक्चर से जुड़ी दवा को बैलेंस करना पड़ रहा है।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, छोटे बटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बहू राजश्री यादव, पत्नी राबड़ी देवी सभी पारस हॉस्पिटल आते जाते रहे। सोमवार को पूरे दिन लालू प्रसाद के शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा।