मोतिहारी। पूर्वी पंचारण चकिया प्रखंड के चकवारा पंचायत के अंतर्गत घनश्याम पकड़ी गांव के सामने वाली बांध कभी भी टूट सकता है। इसके कारण लाखों की आबादी वाले क्षेत्र के लोगों में दहशत में है।
वहीं फिल्म अभिनेता एवं राजद के बिहार प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दहशत में जी रहे लोगों को हौसला बुलंद किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर स्थानीय सांसद, विधायक, आपदा प्रबंधन के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। दीपक मिश्रा जल्द से जल्द जहां-जहां बांध कमजोर और टूटै हुए है वहां पर मरम्मत करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो प्रखंड परिसर में पहुंचकर युवा शक्ति प्रदर्शन करेगी। कहा कि युवा शक्ति जग चुकी है। कमजोर हो चुके बांध के कारण जनता परेशान है वहीं सरकार कान में तेल डाल सो रही है।
मौके पर अनिकेत रंजन, अजीत कुमार, रविभूषण, लक्ष्मण पटेल, दसई सहनी, रंजीत कुमार, विकास सहनी, उपेंद्र सहनी, रत्नेश कुशवाहा, मुन्नू चौधुर, मिथलेश कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, चंद्रभूषण, अमीर कुमार आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

