
MUZAFFARPUR : समीर हत्याकांड में जय गुरुदेव ट्रांसपोर्ट के मालिक पिंटू सिंह की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवा कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। मीडिया से बातचीत के क्रम में पिंटू सिंह ने खुद को निर्दोष बताया.

वहीं पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्याकांड में लंबी खोजबीन के बाद पुलिस ने शंभू-मंटू गिरोह के एक सदस्य को पूछताछ करने के लिये हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया नवीन कुख्यात मंटू का भाई बताया जा रहा है। मामले में पुलिस की विशेष टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नवीन की हिरासत से अब समीर कुमार हत्याकांड मामले में कई बड़े राज खुल सकती है।
वहीं जानकारी के अनुसार अभियुक्त नवीन को मुजफ्फरपुर के गोबरसाही मझौलिया रोड के इलाके से आज गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि नवीन को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैै।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मेयर समीर कुमार हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात मंटू शर्मा के भाई नवीन शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. नवीन शर्मा को पिंटू सिंह के निशानदेही पर हिरासत में लिया गया है. नवीन शर्मा को जिला के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज से हिरासत में लिया गया है. कुछ दिनों पूर्व पुलिस द्वारा पिंटू सिंह को रिमांड पर लिया गया था. बता दे कि पहली रिमांड की अवधी 3 दिनों की थी. उसके बाद फिर 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया.

रिमांड के दौरान पिंटू सिंह ने कई राज खोल है.वही नवीन शर्मा की संलिप्तता सामने आई है.पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में शूटर गोविंद को एके-47 देने वाले दबंग ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह तीन सालों में कांट्रेक्टर से गैंगस्टर बन गया. पिंटू का पुलिस के कई वरीय अधिकारियों व सफेदपोस से अच्छे रिश्ते हैं.समीर हत्या कांड में गिरफ्तार पिंटू सिंह जिले के पश्चिमी दियारा में अपना साम्राज्य कायम कर रखा है. पिंटू सिंह पेशे से बस कांट्रेक्टर था.
शहर के एक दबंग ट्रांसपोर्टर से विवाद होने के बाद सरैया स्थित अपने पैतृक गांव बतरौलिया में रहने लगा और पंचायत चुनाव की राजनीति में टूट पड़ा. इस बीच जिले के तत्कालीन अभियान एएसपी राणा ब्रजेश ने नक्सलियों के मदद के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.जेल में पिंटू को उत्तर बिहार के एक बड़े गैंगेस्टर से मुलाकात हुई, जिसके बाद जेल से छुटने के बाद पिंटू ट्रांसपोर्ट की दुनिया में माफिया बन बैठा.
