हरियाणा की डांसर सोनम सेन अश्लीलता की डिमांड पूरी नहीं करने की सजा भुगत रही हैं। भोजपुर में स्टेज शो के दौरान ऐसी ही डिमांड पूरी नहीं करने पर उन्हें गोली मारी गई। निशाना सीने पर था, लेकिन सोनम ने बचने की कोशिश की जिससे गोली जांघ में लगी। इस घटना में पैर की हड्डी 3 जगह फ्रैक्चर हो गई।

पटना के एक निजी हॉस्पिटल में 9 जून से भर्ती सोनम को इसके पहले मुजफ्फरपुर में अश्लील डिमांड पूरी नहीं करने पर एक विधायक ने गोली मारी थी। हालांकि तब हुई घटना में वह बाल-बाल बच गई। अब सोनम बिहार नहीं आना चाहती, वह देश के कलाकारों से अपील कर रही हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा अश्लील लोग हैं। उनका कहना है कि नमक रोटी खाइए…बिहार बिल्कुल ना आइए। हरियाणवी डांसर ने अश्लीलता के साथ बिहार में शराबबंदी कानून का भी खुलासा किया है।


कलाकार की जुबानी बिहार में अश्लीलता की कहानी
सोनम के मुताबिक उन्हें भोजपुर में एक शो के लिए मिथिलेश, करिश्मा और समीर लेकर आए थे। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बाघ मंझौवा गांव में कार्यक्रम के दौरान लगातार अश्लील गाने की डिमांड की जा रही थी। उसने अश्लीलता की डिमांड पूरी नहीं की तो उसे गोली मार दी गई।सोनम का कहना है कि हरियाणा से लाने वालों ने अब उसका साथ छोड़ दिया है। अब तो पैसा भी नहीं बचा कि वह अपना इलाज करा सके। अनजान शहर में वह काफी परेशान हैं। वह इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाना चाहती है, क्योंकि यहां उन्हें ब्लड तक नहीं मिल पा रहा है।

सोनम बचाव नहीं करती तो हो जाती मौत
कलाकार सोनम सेन का कहना है कि अश्लीलता की डिमांड पूरी नहीं करने पर युवक ने उनके सीने पर बंदूक तान दी थी, लेकिन संयोग था कि वह बचाव में भागी तो गोली पैर में लग गई। पहले उन्हें आरा के ही एक हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन फिर पटना में भर्ती कराया गया।सोनम का कहना है कि अगर सीने पर गोली लगती तो शायद उस दिन वह खत्म हो जाती। इस घटना के बाद वह काफी डर गई हैं और कभी भी बिहार नहीं आने का फैसला कर लिया है।

विधायक ने भी मारी थी गोली
सोनम सेन ने कहा भोजपुर में कार्यक्रम के लिए वह नहीं आना चाहती थी, उन्हें आयोजकों ने किसी तरह की अश्लीलता नहीं होने की शर्त के साथ बुलाया था। सोनम ने बताया कि वह नवंबर 2021 में मुजफ्फरपुर के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। यहां बार-बार अश्लील गाने पर अश्लीलता वाले डांस करने का दबाव बनाया जा रहा था।

आयोजन एक विधायक का था और विधायक स्थानीय कलाकारों के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। सोनम से भी विधायक की यही अपेक्षा थी लेकिन उसने मना कर दिया था। सोनम का कहना है कि विधायक ने बोल दिया था कि उसे रात भर बांधकर नचाया जाएगा। इसके बाद विरोध करने पर विधायक ने डांसर पर गोली चला दी थी।इस घटना में वह बाल-बाल बच गई। गोली उसके हाथ के पास से निकल गई। इस घटना के बाद से ही सोनम बिहार नहीं आना चाहती थी लेकिन धोखे से बुलाकर उनके साथ हुई इस घटना के बारे में विधायक के दबाव में FIR नहीं हो सकी और विधायक का नाम सामने नहीं आया।
भाई बोलकर स्टेज पर आते हैं और मार देते हैं गोली
सोनम का कहना है कि बिहार में सबसे अधिक अश्लीलता है। यहां लोग भाई बनकर स्टेज पर आ जाते हैं और फिर लहंगा-चोली खींचने लगते हैं। अश्लीलता वाली इस हरकत का विरोध किया जाता है तो गोली मार देते हैं। वह लगभग एक माह से हॉस्पिटल में हैं लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आ रहा है। वह अकेली पड़ गई हैं, वह समझ नहीं पा रही हैं कि अब कैसे उनका इलाज होगा। पैर खराब होने से अब तो वह कार्यक्रम भी नहीं कर सकती हैं। ऐसे में घर का खर्च और परिवार कैसे चलेगा उनके लिए बड़ी चुनौती है। हरियाणा से उन्हें बिहार लाने वालों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अब वह लोग मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, जिससे परेशानी बढ़ गई है।

शराबबंदी कानून का किया खुलासा
कलाकार सोनम ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का पालन कैसे हो रहा है, यह कार्यक्रमों में देखा जा सकता है। अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में अधिक शराब पी जा रही है। कार्यक्रमों में अश्लील हरकत के लिए शराब काफी हद तक जिम्मेदार है। शराब के नशे में लोग अश्लीलता की डिमांड करते हैं और पूरी नहीं करने पर जान लेने को तैयार हो जाते हैं। सोनम का कहना है कि बिहार में अश्लीलता के कारण से कलाकारों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। उसने देश की सभी कलाकारों से अपील की हैं कि कोई भी कलाकार बिहार नहीं आए। नमक रोटी खाकर रह जाए लेकिन बिहार में कार्यक्रम के लिए नहीं आए। यहां आने पर उनकी इज्जत सुरक्षित नहीं रह पाएगी। सोनम का कहना है कि कुछ ऐसे गाने हैं जो काफी गंदे हैं और बार-बार उसी गानों पर अश्लील डांस की डिमांड की जाती है।