मृ’तक के पॉकेट से 15 हजार गा’यब:कर्ज लेकर जा रहा था बेटे का इलाज कराने, सड़क हा’दसे में गई थी 3 की जा’न

बेतिया में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के पॉकेट से 15 हजार रूपए गायब हो गया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह बेतिया लौरिया नेशनल हाईवे पर परसा मठिया चौक के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में पिता पुत्र और मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

नारनौल रोड पर हुआ एक्सीडेंट; तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर |  The accident happened on Narnaul Road in Rewari; Speeding Creta car  collided - Dainik Bhaskar

मृतक के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिव अपने बेटे दशरथ की इलाज कराने के लिए साले के साथ मोतिहारी जा रहे थे शिव के पॉकेट में 15 हजार रुपया था। लेकिन घटना के बाद शिव मुखिया के पॉकेट में एक भी रुपया नहीं मिला। जानकारी के अनुसार शिव मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे।

road accident victims are facing difficulties in getting compensation from  govt new rule of transport dept become reason know what it is - सड़क  दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजा लेने में आ

बेटे के इलाज में उनका पिछले 15 दिनों में काफी रुपया खर्च भी हो चुका था। मंगलवार को जब वे अपने बेटे दशरथ का इलाज कराने घर से निकले थे तो उन्होंने कर्ज लेकर अपने पास 15 हजार रूपया रखा था। लेकिन घटना के बाद शिव मुखिया के पॉकेट में एक भी रुपया नहीं मिला।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading