बेतिया में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के पॉकेट से 15 हजार रूपए गायब हो गया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह बेतिया लौरिया नेशनल हाईवे पर परसा मठिया चौक के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में पिता पुत्र और मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

मृतक के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिव अपने बेटे दशरथ की इलाज कराने के लिए साले के साथ मोतिहारी जा रहे थे शिव के पॉकेट में 15 हजार रुपया था। लेकिन घटना के बाद शिव मुखिया के पॉकेट में एक भी रुपया नहीं मिला। जानकारी के अनुसार शिव मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे।


बेटे के इलाज में उनका पिछले 15 दिनों में काफी रुपया खर्च भी हो चुका था। मंगलवार को जब वे अपने बेटे दशरथ का इलाज कराने घर से निकले थे तो उन्होंने कर्ज लेकर अपने पास 15 हजार रूपया रखा था। लेकिन घटना के बाद शिव मुखिया के पॉकेट में एक भी रुपया नहीं मिला।



