हरियाणा के करनाल शहर के सेक्टर 6 में मंगलवार देर शाम को दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नशे की 19 हजार गोलियां और 45 किलो प्रतिबंधित नशा पावडर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को रात भर सिविल लाईन थाने की हवालात में रखा और बुधवार सुबह पुलिस आरोपी को दिल्ली लेकर रवाना हो गई।

सेक्टर-6 में मकान पर छापा
बताया गया है कि दिल्ली पुलिस के पास इनपुट था कि करनाल के सेक्टर-6 निवासी मनोज नशे के कारोबार से जुड़ा है। इसी के आधार पर मंगलवार देर शाम की करनाल में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान उसके मकान से बड़ी संख्या में नशे की दवाओं के पत्ते और नशीला पावडर बरामद हुआ। पावडर का वजन जहां 45 किलो ग्राम रहा, वहीं पर 19 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई।


सुबह दिल्ली के लिए रवाना
रात को पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर आसपास के लोगों में मनोज को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा। नशीला पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे सिविल लाईन थाना में ले गई। इसके बाद उसे रात भर वहीं पर हवालात में रखा गया। सुबह होते ही दिल्ली पुलिस उसे लेकर निकल गई।


