भरतपुर : राजस्थान में शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर से शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके से जुड़ा है। यहां के एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर बार-बार छेड़छाड़ करने और रेप के प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ कुम्हेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने विभागीय कार्रवाई के लिए प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

कुम्हेर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता एक सरकारी स्कूल में टीचर है. महिला टीचर का आरोप है कि स्कूल का प्रिंसिपल उसे परेशान करता है। वह स्कूल में ही उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। लेकिन वह जैसे तैसे करके उसके चंगुल से बाहर निकली है।

राजीनामा करने और शिकायत वापस लेने का बना रहे हैं दबाव
अब मामला दर्ज होने के बाद महिला टीचर का कहना है कि उसे जान का डर सता रहा है। वह जब भी स्कूल जाती है तो आरोपी प्रिंसिपल के पक्ष के लोग उसके साथ गलत व्यवहार करते हैं।

उसे रास्ते में रोक लेते हैं। पीड़िता ने सरकार से प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और खुद को सुरक्षा देने की मांग की है। पीड़ित महिला टीचर का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल पक्ष के लोग उस पर राजीनामा करने और शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इसके कारण वह खौफ के साये में रह रही है।

4 महीने में कई बार रेप का प्रयास कर चुका है
महिला टीचर ने बताया कि प्रिंसिपल 4 महीने से उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। लगातार उसके साथ स्कूल में छेड़छाड़ करता था। उसने लोक लज्जा के कारण किसी को भी इस बारे में नहीं बताया।

लेकिन अब जब प्रिंसिपल ने सारी हदें पार कर दी तो उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पहले भी इस तरह की शर्मसार करने वाली घटनायें सामने आती रही हैं।
