मुजफ्फरपुर : ट्रेड लाइसेंस, यूजर चार्ज व पानी टैक्स के खिलाफ जन विकास मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को दसवें दिन भी समहरणालय स्थित धरना स्थल पर अनशन जारी रखकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। अध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी अध्यक्षता की।
इस दौरान वक्ता राकेश कुमार साहू, जाप के प्रदेश महासचिव रानू शंकर, सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू व विजय कुमार ने जन विकास मोर्चा की मांगों का समर्थन कर अनशन पर बैठे मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल का हौसला बुलंद किया। वहीं सरकार व प्रशासन से जन विकास मोर्चा की मांगों को पूरा करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि इस मांगों को लेकर जनता, छोटे दुकानदारों व व्यवसायियों और उद्यमियों में काफी रोष है। नगर निगम के तेहरी टैक्स वसूली का विरोध हो रहा है, जो एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकती है। वहीं अनशन के दसवें दिन मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल काफी कमजोर हो गए है।
उनकी स्थिति को देखते हुए भाजपा नेता देवी लाल द्वारा एक बैट्री चालित पंखा जन विकास मोर्चा को सहयोग के रूप में अनशन स्थल पर उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर चन्देश्वर राम, चिराग पोद्दार, रामबाबू साह, राजेश कुमार, फिरोज अहमद, कुंदन कुमार, जयमंगल राम, उमा शंकर प्रसाद उर्फ बबलू, रमेश कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, शशि कुमार जायसवाल, अनिल पटेल, रवि भूषण कुमार, संजीत कुमार पासवान, राजेश चौधरी, सम्राट संतोष, नरेश कुमार पटेल, अमीर हसन सहित अन्य मौजूद थे।
