गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दियारा इलाके समेत गंडक नदी में नाव के सहारे उत्पाद विभाग की टीम सर्च अभियान चलाई। इस दौरान ड्रोन के मदद से उत्पाद विभाग की टीम शराब निर्माण स्थल पर पहुंच कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में देशी अर्धनिर्मित शराब के साथ जावा महुला को नष्ट किया गया।

हलाकिं शराब कारोबारी फ़रार होने में सफल रहे।फिलहाल उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है। दरअसल सूबे में पूर्णशराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है,बेखौफ शराब कारोबारी शराब के कारोबार करते हुए नजर आते हैं।


वहीं दियारा इलाके को शराब कारोबारी सेफ जोन मानक देसी शराब का निर्माण करते हुए नजर आ रहे है लेकिन शराब कारोबारियों के मंसूबे को नेस्तनाबूद करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम नाव द्वारा सत्तर घाट,तेलिया घाट,मंझरिया घाट, डुमरिया घाट, के अलावे दियरा इलाके के आशा खैरा, प्यारेपुर छावहीँपुर, में छापेमारी की गई। इस दौरान 15 सौ किलो महुआ जावा,अर्ध निर्मित देशी शराब, ड्रम,मेटैलीक पाइप,चूल्हा, समेत शराब बनाने का उपक्रम बरामद कर विनष्ट किया गया।


इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ लागतार कार्यवाई की जा रही है। ड्रोन के मदद से शराब कारोबारियों के ठिकाने को चिन्हित किया गया और तत्काल उस पर छापेमारी की गई हालांकि टीम के आने की सूचना मिलते ही कारोबारी फरार होने में सफल रह।
