गोपालगंज में ड्रोन से हो रही त’स्करों पर निगरानी:उत्पाद विभाग की टीम ने दियरा इलाके में की छा’पेमारी

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दियारा इलाके समेत गंडक नदी में नाव के सहारे उत्पाद विभाग की टीम सर्च अभियान चलाई। इस दौरान ड्रोन के मदद से उत्पाद विभाग की टीम शराब निर्माण स्थल पर पहुंच कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में देशी अर्धनिर्मित शराब के साथ जावा महुला को नष्ट किया गया।

ड्रोन से निगरानी फिर नाव-ट्रैक्टर से रेड, ध्वस्त की गई गंडक नदी की आड़ में  चल रही शराब फैक्ट्री - excise department team destroyed illegal liquor  factory with help of drone bramk –

हलाकिं शराब कारोबारी फ़रार होने में सफल रहे।फिलहाल उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है। दरअसल सूबे में पूर्णशराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है,बेखौफ शराब कारोबारी शराब के कारोबार करते हुए नजर आते हैं।

वहीं दियारा इलाके को शराब कारोबारी सेफ जोन मानक देसी शराब का निर्माण करते हुए नजर आ रहे है लेकिन शराब कारोबारियों के मंसूबे को नेस्तनाबूद करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम नाव द्वारा सत्तर घाट,तेलिया घाट,मंझरिया घाट, डुमरिया घाट, के अलावे दियरा इलाके के आशा खैरा, प्यारेपुर छावहीँपुर, में छापेमारी की गई। इस दौरान 15 सौ किलो महुआ जावा,अर्ध निर्मित देशी शराब, ड्रम,मेटैलीक पाइप,चूल्हा, समेत शराब बनाने का उपक्रम बरामद कर विनष्ट किया गया।

इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ लागतार कार्यवाई की जा रही है। ड्रोन के मदद से शराब कारोबारियों के ठिकाने को चिन्हित किया गया और तत्काल उस पर छापेमारी की गई हालांकि टीम के आने की सूचना मिलते ही कारोबारी फरार होने में सफल रह।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading