गया। न’क्सलियों के ऊपर इन दिनों जिला पुलिस, एसएसबी और सीआरपीएफ एकजुट होकर गाज गिरा रही है। बीते दिनों ह’थियारों के ज’खीरा समेत एक हार्ड कोर न’क्सली के पकड़ने के बाद एक बार फिर से न’क्सलियों के वि’रुद्ध बड़ी का’र्रवाई की है। जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा स्थित नौलखा पहाड़ी पर एसएसबी, सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस की का’र्रवाई में भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये है।
थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने देर रात बताया कि सूचना मिली थी कि सोनदाहा चपरवार के जंगल में न’क्सली गतिविधियां इन दिनों हो रही हैं। न’क्सलियों का मूवमेंट अचानक से बढ़ने लगा है। इस सूचना की कई तरह से जांच करने के बाद मामला सही पाया गया।
सूचना के आधार पर एसएसबी, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने योजना बना कर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के तहत बुधवार की शाम नौलखा पहाड़ी के ऊपर एक प्लास्टिक के डिब्बे में भारी मात्रा में का’रतूस को रख कर जमीन के अंदर छिपाया हुआ था।
इस पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से उस स्थान को चिन्हित किया गया जहां पर न’क्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में का’रतूस छिपाया गया था। जा’न माल की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे जमीन के अंदर से निकाला गया। जमीन के अंदर तीन प्लास्टिक के केन बरामद हुए। केन का वजन काफी भारी था। उन केन को खोल कर निकाला गया तो उसमें से का’रतूस ही का’रतूस निकले।
उन्होंने बताया कि इस का’र्रवाई में 9 एमएम की 1000 कारतूस,7.6 एमएम की 650 का’रतूस व 8 एमएम की 53 का’रतूस बरामद किये गये है। गौरतलब है कि न’क्सलियों की टोह में अर्ध सैनिक बल व पुलिस द्वारा लगातार छा’पेमारी की जा रही है। इस छा’पामारी में पुलिस को अब तक अ’त्याधुनिक ह’थियार व भारी संख्या में गो’ला बा’रूद की ब’रामदगी हुई है।
