मुजफ्फरपुर : दलाई लामा के 87 वां जन्मदिन के अवसर पर शहर के भगवानपुर स्थित एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में भारत-तिब्बत मैत्री संघ मुजफ्फरपुर इकाई की ओर से दलाई लामा जी के समक्ष चुनौतियां विषय पर विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विकास नारायण उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ.हरेंद्र कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने तिब्बत मुक्ति आंदोलन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में दलाई लामा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संघ के कार्यक्रम संयोजक प्रभात कुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ.अर्धेन्दू कुमार मिश्र व अरविंद कुमार ने कहा कि बौद्ध धर्म के प्रति गया और वैशाली के लोगों को भी चिंतित होना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि तिब्बत की जनता के साथ जो मानवाधिकार का हनन हो रहा है उससे हम मर्माहत हैं। तिब्बतियन ने नमस्ते इंडिया कार्यक्रम बड़े जोरदार तरीके से किया। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के लोक अभियोजक प्रमोद कुमार शाही ने अपने विचार रखें।
वंदना शर्मा ने अपने डॉक्टर केके झा, डॉ. संदीप कौशिक, डॉ. रजनीकांत पांडे, राजेश चौधरी, अंकित आनंद पत्रकार प्रभात कुमार, श्रीकांत सिन्हा आदि ने अपने विचार प्रकट किए। धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर समीर, शशांक, सत्य प्रकाश, शिवम कुमार, डॉ. आदित्य कुमार झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
