मुजफ्फरपुर : सरैया में एक ही रात छह घरों में लाखों की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर : थाना क्षेत्र के चोचहां गांव में चोरों ने एक ही रात छह घरों को निशाना बनाया। घरों से लाखों की संपत्ति समेट ली। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने छानबीन की। शरद सिंह व शिशिर सिंह के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

patna crime stealing property worth rs 10 lakh from patna high court lawyer  house - पटना में बेखौफ चोर, वकील के घर से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी, बहन  की शादी

बताया गया कि चोचहां गांव के शरद सिंह, शिशिर सिंह, डॉ. विजय सुमन के बंद घर व छोटन साह, छोटू सिंह व शत्रुघ्न साह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

चोर कीमती सामान, आभूषण व नकद समेत करीब पांच लाख के सामान ले गए। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि गर्मी काफी होने के कारण घर की छत पर सोए हुए थे। इसी बीच चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

उधर, बखरा पंचायत के ब्रह्मपुरा गांव में बंद घर से लाखों की चोरी होने को लेकर अनिल कुमार साह की पत्नी गुंजा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी। घटना चार जुलाई की बतायी गई है। थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading