नोखा में चाचर पुल से कि’शोरी नहर में गिरी: लोग बोले- कंक्रीट पुल से नहीं होता हा’दसा

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव के पास चाचर पुल पार करते समय बुधवार शाम एक किशोरी असंतुलित होकर के नहर में गिर गई। किशोरी का शव 12 किमी दूर दिनारा के पास कूड गांव के पास गुरुवार को बरामद किया गया। मृतक किशोरी महारजगंज गांव कि मुन्ना कुमार चौधरी की 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी बताई जाती है।

15 घंटे बाद 12 किमी दूर मिली लाश, लोग बोले- कंक्रीट पुल से नहीं होता हादसा  | After 15 hours, the dead body was found 12 km away, people said - the

बताते हैं कि चौसा नाहर पर बने चाचर पुल पार करते समय मुन्ना कुमार चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी का संतुलन बिगड़ गया, तो नहर में गिर गई। नहर में जल के तेज बहाव के कारण वह बह गई।

मौके पर मौजूद बच्चों ने देखा तो शोर मचाया ।जिसके बाद ग्रामीण खेत से दौड़ते हुए नहर में पहुंचे और खोजबीन शुरु कर दिया, परंतु सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं सीओ को दी। सीओ ने पानी कम करने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियों से कहा और ग्रामीण प्रशासन के साथ शव की खोजबीन जारी रखी।

गुरुवार की सुबह में भानस थाना क्षेत्र के कुंड गाव के पास किशोरी का शव मिला। जिससे भानस थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में लेकर के सासाराम भेज दिया है। किशोरी की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतका ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।

चाचर पुल के कारण हुआ हादसा

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर नहर पर चाचर पुल की जगह पर कंक्रीट पूल बना रहता तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि हर वर्ष बरसात के समय में घटना हो रही है।

जिसकी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की गई लेकिन पूल का निर्माण नही किया गया। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश में व्याप्त है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading