नालंदा : राजगीर थाना क्षेत्र के बक़शु गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने स्कूल जा रही सगी बहनों को कुचल दिया। जिसकी वजह से मौके पर ही एक बहन की मौत हो गई।

मृतका की पहचान बक़शु गांव निवासी रंजीत राम की (06) वर्षीया पुत्री बौली कुमारी के रूप में किया गया है। वहीं इस घटना में उसकी बड़ी बहन नंदनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है जिसे राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों बहन गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए जा रही थी। तभी अनियंत्रित बालू लोड ट्रैक्टर ने मौली कुमारी को कुचल दिया। जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर के झटके से उसकी बड़ी बहन नंदनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए अपने साथ थाने ले गई। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। अवैध बालू लाने के दौरान यह हादसा हुआ है शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है।

इधर घटना के बाद परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है मृतका दो भाई और दो बहन थी। पिता मजदूरी कर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।
