मुजफ्फरपुर। जिले के 14 प्रखंडों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 340 किमी से अधिक सड़क का निर्माण होगा। सबसे अधिक 11 सड़क का निर्माण मीनापुर प्रखंड में होगा, जिसकी कुल लंबाई 86 किमी होगी। वहीं बोचहां व कटरा में 6-6 सड़क का निर्माण इस योजना से होगा।
जिसकी कुल लंबाई क्रमश: 51.44 किमी और 34.28 किमी होगी। इसी तरह कुढ़नी प्रखंड में 5 सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा पारू, औराई, गायघाट, मुशहरी व मोतीपुर में दो-दो सड़क और बंदरा, मुरौल, सकरा, साहेबगंज व सरैया में एक-एक सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होगा।
इसके तहत बागमती के दाेनाें तटबंध का पक्कीकरण होगा, जिससे शहर से औराई की दूरी 15 किमी कम हाे जाएगी।
स्टेट टेक्निकल एजेंसी ने इन सड़कों के निर्माण के लिए तैयार डीपीआर को मंजूरी प्रदान करते हुए मंत्रालय को भेज दिया है। बताया जाता है कि इसे मंत्रालय स्तर से मंजूरी मिल गई है। लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

