मुजफ्फरपुर :गरहां-हथाैड़ी पथ के चौथे किलाेमीटर पर बागमती की पुरानी धारा पर लाेहसरी में एक दशक से हवा में लटके आरसीसी पुल के एप्रोच पथ निर्माण का रास्ता साफ हाे गया है। सिक्समैन कमेटी की अनुशंसा के अनुसार, इस पुल के एप्रोच पथ का निर्माण करने के लिए इसके भू-धारियाें की पूरी जानकारी के साथ अधिगृहीत की जाने वाली जमीन के संबंध में अपनी रिपोर्ट डीसीएलआर पूर्वी ने जिला भू-अर्जन अधिकारी काे उपलब्ध कराई है।

अब शुक्रवार काे इसकी पूरी रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग काे भेजी जाएगी। इसके बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा भू-धारियाें काे मुआवजा भुगतान हाेने के साथ ही एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू हाे जाएगा।

जिले के गरहां-हथाैड़ी पथ का निर्माण शुरू हाेने के साथ ही बागमती की पुरानी धारा पर लाेहसरी में जर्जर हाे पुल के समानांतर पांच कराेड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण हुआ। लेकिन, इस पुल की जमीन का अर्जन अबतक नहीं हाेने से एप्रोच पथ का निर्माण हाेने के बदले सड़क काे चालू रखने के लिए पुराने पुल का जीर्णोद्धार कराया गया।

वर्तमान समय सड़क के दाे लेन का हाेने के बाद भी एप्रोच पथ के नहीं बनने से सिंगल लेन के पुल से लाेग आवागमन करते हैं। अब डीसीएलआर पूर्वी ने जिला भू-अर्जन अधिकारी काे बिहार रैयती लीज नीति 2014 के आधार पर प्रस्तावित जमीन के अद्यतन एलपीसी एवं सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है।


साथ ही एप्रोच पथ के लिए जमीन देने वाले चिन्हित भूधारियाें की सूची के साथ ही उनसे ली जाने वाली जमीन की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। हालांकि, एप्राेच पथ के दक्षिणी ओर झोपड़ी हाेने तथा उत्तर की ओर लीची का बागान हाेने के कारण अलग से मुआवजे का निर्धारण कराने का आग्रह किया गया है।
