पटना के मनेर में बार-बालाओं के साथ कुछ युवकों का हथियार लहराते हुए वीडियो शुक्रवार की सुबह तेजी से वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई। मामला प्रकाश में आते ही पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मनेर गांव में 3 दिन पूर्व एक घर के शादी समारोह में बार बालाओं का डांस आयोजित किया गया था। रात भर चले इस डांस में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए थे।

बार बालाओं के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने हथियार लहराते हुए बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए थे। 3 से 4 की संख्या में युवक मंच पर चढ़ गए और कमर से पिस्तौल निकालकर हथियार लहराते हुए डांस किया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां उपस्थित कुछ लोगों ने हथियार लहराते हुए मोबाइल से वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते हैं पुलिस महकमे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई। इस मामले को लेकर पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मान नवजीत सिंह ढिल्लों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मनेर थाना प्रभारी को इसके जांच के आदेश दिए हैं।

बातचीत के क्रम में पटना के एसएसपी ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है और जो भी लोग में दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि हथियार लहराने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेंगी।

