त’लवार से ह’मला करने वाले 3 आ’रोपी गि’रफ्तार:अहमदाबाद में मिला था इ’नपुट

राजस्थान : राजसमन्द जिले के भीम कस्बे में 29 जून को कॉन्स्टेबल संदीप पर तलवार से हमला करने के मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजसमंद पुलिस ने गुजरात एटीएस की मदद से आरोपियों को बड़ौदा से गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल संदीप की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

पुलिस कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी बलवीर उर्फ वीरसा व दो अन्य साथी श्रवणसिह उर्फ विलन व महावीर उर्फ गुजर डॉन ।

राजसमंद पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार शाम गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया गया था। राजसमंद पुलिस तीनों को गुजरात से राजसमंद लाई है। बता दें कि 28 जून को उदयपुर में गौस मोहम्मद व रियाज जब्बार ने कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से भीम कस्बे आ गए थे। जिन्हें भीम में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद अगले दिन 29 जून को भीम कस्बे में उग्र भीड़ ने हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया था।

भीम पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की। कोबरा गैंग के दो आरोपियों को पकड़ कर पब्लिक परेड भी कराई, लेकिन मुख्य आरोपी पकड़ से दूर थे।

एसपी राजसमंद ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआई संजय गुर्जर के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर गुजरात भेजा गया। गुजरात एटीएस एवं राजसमन्द की पुलिस टीम व साइबर सेल ने गुजरात एटीएस से समन्वय किया। दोनों राज्यों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों का 200 किलोमीटर तक पीछा किया और बड़ौदा शहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व राजपासा के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि राजसमन्द पुलिस व साइबर सेल की टीम गुजरात एटीएस के लगातार सम्पर्क में थी। कॉन्स्टेबल पर हमले के आरोपियों के गुजरात में होने के इनपुट मिले थे। शुक्रवाार को मुख्य आरोपी बलवीर सिंह उर्फ वीरसा व उसके दो साथियों के अहमदाबाद में मिलने की सूचना थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वे वहां से भाग गए। आरोपी करीब 200 किलोमीटर दूर बड़ौदा तक पहुंच गए। पुलिस भी उनका पीछा करती रही। आखिर उन्हें दबोच लिया गया।

पुलिस ने बलवीर उर्फ वीरसा पुत्र गुलाबसिंह रावत निवासी डूंगाजी का गांव भीम, जिला राजसंमद, श्रवणसिंह उर्फ विलेन पिता लक्ष्मणसिंह रावत निवासी मण्डावर थाना देवगढ जिला राजसंमद, महावीर उर्फ गुर्जर डॉन पिता जेठाराम गुर्जर निवासी करणीपुरा थाना बदननौर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बलवीर उर्फ वीरसा के खिलाफ मारपीट करने, सोशल मिडिया पर धमकाने तथा कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य होने के मामले दर्ज हैं। महावीर उर्फ गुर्जर डॉन हथियार सप्लाई का काम करता है। राजसंमद पुलिस ने कोबरा, महाकाल, बिच्छू, लंकेश, एमकेटी गैंगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है। महाकाल गैंग के सक्रिय सदस्य को भी देवगढ़ पुलिस ने डिटेन किया है और पूछताछ की है। राजसमन्द पुलिस की टीम में सजंय गुर्जर एसआई, बजरंग सिंह, गौतम, मनोज, दिनेश की अहम भूमिका रही। पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर हमले का मुख्य आरोपी बलवीर उर्फ वीरसा व दो अन्य साथी श्रवणसिंह उर्फ विलेन व महावीर उर्फ गुर्जर डॉन हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading