नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव में शुक्रवार की शाम नशे में धुत भतीजे ने चाचा और पड़ोसी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी आरोपी के चाचा (55) वर्षीय योगेंद्र पंडित और पड़ोसी (52) वर्षीय राजो यादव है।

घटना के सम्बंध में योगेंद्र पंडित की पत्नी ने बताया कि शाम में नशे की हालत में धुत होकर भैसूर का बेटा पिंटू पंडित घर आया था तभी उनके पति गाय दूह रहे थे। अचानक पिंटू पंडित आया और गाय को चाकू मार दिया। जिससे गाय जख्मी हो गई।

विरोध करने पर वह उनके पति योगेंद्र पंडित से उलझ गया और उन्हें पेट में चाकू मार दिया। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी राजो यादव को भी पिंटू पंडित ने चाकू मार दी जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।

परिजन आनन-फानन में घायलों को इलाज कराने सदर अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर कर दिया गया।


मानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है युवक पर अपने चाचा एवं पड़ोसी को चाकू मारने का आरोप है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
