औरंगाबाद जिले के कद्दावर नेता व पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह पैरालाइसिस के शिकार हो गए हैं। उनके बाएं हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है।


फिलहाल उन्हें पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनका इलाज करने में लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना है।

रामाधार सिंह सदर प्रखंड के सोखेया गांव के रहनेवाले हैं। उनकी बीमारी की जानकारी मिलते ही समर्थक चिंतित हो गए हैं। पटना के हॉस्पिटल और औरंगाबाद के आवास पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है।


उन्होंने बातचीत के दौरान कई लोगों से कहा है कि अभी ठीक हैं। ज्यादा चिंतित होने की बात नहीं है। चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है।

